
Warehouse License Management System
Government of Madhya Pradesh
User Sign in
सभी आवेदक कृपया ध्यान दें:
- 1) वेयरहाऊस लायसेंस के आवेदन पत्र के साथ वेयरहाऊस के फ़ोटोग्राफ़ अनिवार्य रूप से संलग्न किये जायें. फ़ोटोग्राफ़ में मुख्यमार्ग से एप्रोच रोड, वेयरहाऊस के गेट के पास स्थित रोड, जालीदार दरवाज़े, फ़्लोर, छत, बिजली कनेक्शन मीटर, वेबि्रज, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बाउंड्रीवाल/फेंसिंग, मेनगेट आदि अनिवार्य रूप से स्पष्ट हो. हर फ़ोटो आवेदक द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर एवं तारीख़ के साथ प्रमाणीकरण किया जाये ।
- 2) सभी आवेदक होम पेज पर दिए गए फिटनेस सर्टिफिकेट के नए प्रारूप में ही जानकारी जमा करें। पुराने प्रारूप में जमा किए गए एप्लीकेशन मान्य नहीं होंगे ।
- 3) गोदामो के लाइसेंस जारी करने हेतु FSSAI द्वारा प्रदत्त खाद्य लाइसेंस की वैध कॉपी लगाना आवश्यक है ।
- 4) FSSAI द्वारा प्रदत्त खाद्य लाइसेंसएवं फोटोग्राफ्स आदि की कॉपी, डॉक्यूमेंट फ़ोल्डर में मांगे गए तीन आवश्यक डॉक्यूमेंट में से किसी में भी साइज के अनुसार अपलोड किया जा सकता है ।